जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस को रोकने में काफी मददगार साबित होगा
नई दिल्ली, भारत ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संदेश देते हुऐ आमजनों से कहा है कि बृहस्पतिवार 19 मार्च से आगे के दिनों में क्रमशः 7-8 दिनों यदि आप और हम सभी अपने को और अपने परिवार को कोरोनावायरस से बचा ले जांय तो समझिए आधी से ज्यादा जंग हमने जीत लिया। आपकों मालूम हो कि दिनांक 19 मार्च के बाद से हमारे देश में कोरोनावायरस का तीसरा चरण प्रारम्भ होगा जिसे कम्यूनिटी इनफेक्शन कहते हैं जहां इस अन्तराल में कोरोनावायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है और इस समय यदि सभी अपनों को बचा लें तो यह जंग हम सभी मिलजुल कर जीत सकते हैं। उन्होंने
जरूरी सूचना देते हुए संवोधन में कहा की दिनांक 22 मार्च दिन रविवार-: जनता कर्फ्यू... आपकों बता दें कि इस रविवार सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर बिल्कुल न निकले..एक दम से अपने घरों मे ही रहे और सभी लोग इसका पालना करे।
आपकों बता दें कि आज अपने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश से यह आह्वान कर सहयोग मांगी है इसलिए आप और हम सभी इस आह्वान का पालन करे और यह जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस को रोकने में काफी मददगार साबित होगा।
अतः 22 मार्च के इस जनता कर्फ्यू की सूचना आप सभी अपने शुभचिंतकों व मित्रों सभी को प्रेषित करें।
आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का राष्ट्र के नाम सन्देश।
जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें।
अपने व्यापार व आफिस के अधिकांश कार्य घर से करें।
भीड़-भाड़ से दूर रहें।
घर से 60-65 साल से अधिक आयु के लोग घर से न निकलें।
22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू।
प्रति दिन 10 लोगों को फोन से जागरूक करें।
जनता कर्फ्यू 22 मार्च रविवार को शाम 5 बजे अपने दरवाजे या बालकनी से सेवा में लगे लोगों को अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें।
जब तक अनिवार्य न हो अस्पताल पर दबाव न बनाएं, रूटीन चेक अप के बजाय अपने परिचित या रिश्तेदारी के डॉक्टर से फोन पर सलाह लें व आपरेशन की निर्धारित डेट आगे बढ़ाएं।
COVID-19 टास्क फोर्स का गठन।
कर्मचारियों के वेतन न काटें।
अति आवश्यक सामानों की आपूर्ति सामान्य रहेगी अतः इनका अनावश्यक संग्रह न करें, बल्कि जितना जरूरी हो उतना ही खरीदे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार सीवान से रिपोर्ट सम्प्रेषित ।