पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सी कम्पनी बीओपी गंगौर व फुलहर कैम्प के जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 234 बोड़ी चाइनीज काली मिर्च व 02 बोड़ी छुहारे सहित 07 गाड़ी को जप्त कर कस्टम पिपरौन को सुपुर्द कर दिया है।
पकड़े गए वाहन में 06 बाइक व एक पिकअप है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह गंगौर एसएसबी केम्प के सबइंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में फुलहर कैम्प व गंगौर केम्प के एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 288 के पास यह कार्रवाई की है, जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने नेपाल से लाए जा रहे भारी मात्रा में चीनी कालीमिर्च को जप्त किया है। साथ ही इसके उपयोग में लाये गए 06 बाइक व एक पिकअप भी जप्त किया गया। हालांकि अंधेरे का फाएदा उठाकर सभी तस्कर भागने में कामयाब हो गए।बरामद समान व वाहनों की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है।
इस बावत गंगौर सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया होली के मद्देनजर विशेष चौकसी अभियान के अंतर्गत ये करवाई की गई है। हालांकि तस्करी करने वाले को हर हाल में बक्सा नहीं जाएगा।