खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) ।
खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री विकास योजना से 25 लाख राशि राहत कोष में देने की घोषणा की है।
सदर प्रखंड खगड़िया के लिए 10 लाख, नगर निकाय के लिए 10 लाख और मानसी प्रखंड के लिए 05 लाख देने की, वहीं वैश्विक महामारी को लेकर के सदर अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कार्यरत सभी कर्मचारियों तथा आमजन के लिए मास्क,साबुन, सेनीटाइजर, डिटॉल कीटनाशक छिड़काव तथा दिन प्रतिदिन कमा कर खाने वाले गरीबों के खाद्य सामग्री के लिए के लिए सहमति प्रदान की साथ ही उन्होंने आग्रह है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधान रहे, घर पर रहे, सुरक्षित रहे । विधायक श्री पूनम देवी यादव ने सोशल मीडिया पर आने वाली फेक न्युज से सावधान रहने की बात लोगों से कहीं। उन्होंने कहा कि जांचे-परखे उसे दुसरो को प्रेषित न करे ।संचार माध्यमो के जरिए चिकित्सकों व विशेषज्ञो के सुझाव को ही अधिकृत माने । उन्हों अन्य राज्यों व देश के बाहर से ग्रामीण क्षेत्रो में आए लोग अपने घरों में अलग-थलग रहे या मुखिया से सम्पर्क कर उन्हे पंचायत भवन या स्कूल में अलग रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करे ।उन्होंने लोगों को कोई भी सामान भयभीत होकर अनावश्यक खरीदारी नहीं करने की बात कही। कहा कि खाद्य सामग्री साग-सब्जी, दवा, दूध आदि की किल्लत नही है और कोई भी दुकानदार जमाखोरी कर अधिक कीमत पर नही बेचे अन्यथा आप पर कारवाई होगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।