समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडलान्तर्गत शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार व पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा छापेमारी के दौरान बुधवार की संध्या 277 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया। बता दें कि उक्त शराब कारोबारी के यहां से विगत दिन 595 कार्टून बरामद किया गया था। अभियुक्त के घर के आगे त्रिपाल से ढककर व जमीन के मिट्टी खोदकर शराब रखा गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की गई थी। उक्त सभी बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित बताया जा रहा है । वहीं शराब कारोबारी का पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे के पारसनाथ पांडे के पुत्र विक्की पांडे के रूप में किया गया है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।