पटना/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा ज्ञापांक पीआर 108 / 2020 के माध्यम से डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 से संबंधित आवश्यक सूचना ज्ञापांक 135 / 2020 दिनांक 18 मार्च 2020 के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ ही सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी पटना सहित प्रोजेक्ट मैनेजर मे० मेरिट ट्रैक सर्विसेज लि० बैंगलोर, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड हरियाणा, के अलावे संयुक्त सचिव भंडार को सूचनार्थ एंव आवश्यक कार्यार्थ पत्र सम्प्रेषित करते हुए कहा है की डी० एल० एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों/ अभिभावक के साथ ही सभी जिला पदाधिकारी सहित वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं परीक्षा हेतु निर्धारित सभी केंद्र के केंद्राधीक्षक को सूचित किया है कि 28 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली डी० एल० एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 अपरिहार्य कारणवश अगले आदेश तक स्थगित की जाती है । उक्त परीक्षा की अगली तिथि बाद में प्रकाशित किया जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।