ऐसा आयोजन सिवान शहर में पहली बार
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 फरवरी,20 ) । सीवान शहर में पहली बार आयोजित मॉडल टैलेंट हंट प्रतियोगिता 2020 का ग्रैंड फिनाले दिनांक 29 मार्च को शहर के होटल इंटरनेशनल सीवान में आयोजित की गई है। जहां इस मौके पर बिहार राज्य के सभी जिलों से आडिशन के जरिए चुने गए मुख्य अंतिम राउंड में शामिल प्रतिभागी इस ग्रैंड फिनाले में विजेता ट्रॉफी पर कब्जा करने हेतु अपने हुनर व टैलेंट का जलवा बिखेरेंगे।जहां मौके पर कई नामी गिरामी हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे मुख्य अथिति के रूप में।आपकों मालूम हो कि इस मॉडल टैलेंट हंट प्रतियोगिता 2020 की ऑर्गेनाइजर पूर्व मीस दिल्ली रह चुकी मॉडल व फिल्म अभिनेत्री सिवान की पल्लवी गिरी है जिन्होंने ने अपने जिले में पहली ऐसा आयोजन कर मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवा और युवतियों को एक अच्छा मंच प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की कोशिश की है।ताकि इस क्षेत्र में मॉडलिंग में कैरियर बनाने वाले प्रतिभागियों को देश और दुनिया में एक अच्छी मंजिल मुकाम हासिल हो सके उनकी पहचान कायम हो सके।जहां उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को देश और राज्य के कोने कोने तक पहुंचे।आपकों बता दें कि इस आयोजित ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम को देखने के लिए इच्छुक दर्शक मोबाइल नंबर 7004874436-9534601281 दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर सीट टिकट बुकिंग करा सकते हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।