गोपालगंज, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च,20 ) । गोपालगंज जिले में एक नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचा लिया गया है। जहां जिले की थावे पुलिस ने 30 वर्ष के वर और 12 वर्ष की वधू को भी दोनों को पुलिस हिरासत में लिया है। वहीं नाबालिग से शादी कराने के आरोप में पुलिस ने शादी कराने वाले पंडित के साथ-साथ लड़का और लड़की के माता-पिता को भी पुलिसिया हिरासत में लिया है। आपकों बता दें कि यह बड़ी कार्रवाई गोपालगंज महिला हेल्पलाइन द्वारा की गई है । जहां गोपालगंज जिले के थावे दुर्गा मंदिर परिसर में जहां रोजाना कई जोड़ों की शादी संपन्न कराई जा रही थी। जहां इसमें एक खास जोड़ा भी शादी करने आया था। और इसकी सूचना आनन-फानन गोपालगंज महिला हेल्पलाइन की प्रबंधक को मोबाइल पर दी गई। जहां इसके बाद महिला हेल्पलाइन द्वारा सदर एसडीएम को इस मामले की पुरी जानकारी दी गई। वहीं बताया गया है कि थावे के एक निजी गेस्ट हाउस में एक 12 वर्ष की नाबालिग युवती की शादी 30 साल के युवक के साथ की जा रही है। और इसकी सूचना के बाद महिला हेल्पलाइन की टीम ने अविलंब थावे पुलिस की मदद से यहां निजी गेस्ट हाउस में छापेमारी कर दी। जहां मौके से नाबालिग वधू के साथ शादी रचा रहे युवक और उसके परिजनों को भी पुलिसिया हिरासत में ले लिया है। वहीं 30 वर्षीय युवक का नाम मुन्ना सिंह बताया गया है जो जिले के मीरगंज के साहेबचक निवासी जमादार सिंह का पुत्र बताया गया है जहां उसकी शादी नगर थाना के तुरकाहा की रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग के साथ हो रही थी। और यहां शादी के लिए वर वधू का गठबंधन भी हो गया था। सिर्फ शादी के सात फेरे होने बाकी ही थे जबकि बाकी सारी रस्म की अदायगी पूरी कर ली गयी थी। वहीं गोपालगंज सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि उन्हें महिला हेल्पलाइन द्वारा यह सूचना मिली जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है और इस मामले में लड़की के अभिभावक और लड़के के माता-पिता और उसके दो अन्य रिश्तेदार साथ ही गेस्ट हाउस के संचालक मालिक को शादी कराने वाले पंडित जी को भी गिरफ्तार किया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।