कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में चिकन की बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. पिछले एक महीने में इसके दाम 70 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं.गोदरेज एग्रोवेट के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के अफवाह चल रहे हैं कि चिकन से कोरोना वायरस फैल सकता है. इससे बाजार में चिकन के दाम और बिक्री दोनों में गिरावट आई है.
जनकारी के अनुसार कि ग्रुप की पॉल्ट्री शाखा - गोदरेज टायसन फूड्स को भी कठिनाई आई है क्योंकि पिछले एक महीने में इनकी बिक्री में 40 प्रतिशत की भारी कमी आई है. इससे पहले कंपनी की सप्ताह भर में छह लाख चिकन की बिक्री होती थी जिसमें काफी गिरावट आई गोदरेज टायसन फूड्स को भी मुश्किलें आई है, क्योंकि गत एक माह में इनकी बिक्री में 40 फीसद की भारी कमी आई है. इससे पहले कंपनी की हफ्ते भर में छह लाख चिकन की बिक्री होती थी, जिसमें बहुत गिरावट आई है. हालांकि, अगले 2-3 महीनों में अगर अफवाहों पर विराम लगता है, तो इसके बाद चिकन की खपत भी बढ़ जाएगी और फिर देश में चिकन की किल्लत हो जाएगी. इसकी वजह से कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है.देश में एक हफ्ते में होने वाली चिकन की बिक्री 7.5 करोड़ के मुकाबले घटकर 3.5 करोड़ चिकन ही रह गई है, जबकि बीते एक महीने में जो थोक कीमत 100 रुपये किलो थी वह बाजार में अब कम होकर 35 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई हैं, जबकि इसकी लागत तक़रीबन 75 रुपये प्रति किलोग्राम बैठती है. लेकिन इसके बाद भी ग्राहक चिकेन खरीदने नहीं आ रहे हैं.