माले नेता पर लगाया इस घटना में शामिल होने का आरोप।
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । सीवान जिले के दरौदा थाना क्षेत्र करसौत निवासी हरेंद्र सिंह- पिता शीवपुजन सिंह ने अपने पुत्र गोविंद कुमार सिंह की गला दबाकर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया है।आपकों मालूम हो की होली पर्व 10 मार्च के दिन संध्या चार बजे सभी गांव के लोग होली फागुआ संगीत मंडली के साथ अपने गांव के करसौत काली मंदिर स्थित होली गीत गाकर वापस अपने गांव घर की ओर लौट रहें थे।वहीं उनके साथ गोविंद कुमार सिंह जिनकी उम्र 40 साल बताई गई जो अपने पैरों से विकलांग थे और अपने होली संगीत मंडली अपने परिजनों के साथ सभी लोगों से पिछड़ चुके थे जो धीरे धीरे आ रहे थे।आपकों मालूम हो की सभी होली संगीत मंडली के लोग करसौत काली मंदिर से गाना बजाना खत्म कर स्थानिए मुखिया रामकृष्ण सिंह के दरवाजे पर फगुआ गीत गा रहे थे।इसी बीच होली गीत संगीत का शोरगुल आवाज सुनकर सामने रस्सी में बंधी हुई एक गाय रस्सी तोड़ भाग खड़ी हुई काली स्थान मंदिर के तरफ।तभी सभी लोग गाय के पीछे पीछे दौड पड़े गाय को सही सलामत पकड़ने के लिए काली स्थान मंदिर के तरफ।तभी गाय पकड़ने निकले लोगों ने देखा की एक युवक को कुछ लोग उसके गले में फंदा गमछा लगाकर पेड़ पर लटकाने की कोशिश कर रहे।इस दृश्य को देख आनन-फानन में सभी लोगों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिए।और इस घटना की जानकारी अपने घरों और गांव के सभी लोगों को दी।वहीं इस घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई जहां सभी लोगों ने मौका-ए-वारदात घटनास्थल काली मंदिर स्थान की तरफ दौड़ लगा दी अपराधियों को पकड़ने के लिए।वहीं लोगों के पहुंचने पर काली स्थान मंदिर पुरब दिशा की ओर फुलवारी के तरफ से सभी अपराधी भाग खड़े हुए गांव के लोगों को देखकर।लाख मशक्कत के बाद लोगों ने दौड़ाकर अपराधियों का पीछा किया पकड़ने के लिए लेकिन सभी अपराधी फरार हो चुके थे।वहीं लोगों ने देखा कि मृतक गोविंद कुमार सिंह गले में गमछे के सहारे पेड़ से लटके हुए थे जहां आनन-फानन में लोगों शव को पेड़ से नीचे उतारा तब तक बहुत पहले ही गोविंद कुमार सिंह की मौत हो चुकी थी।वहीं मृतक के पिता हरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि साक्ष्य को छुपाने को लेकर ऐसा किया जा रहा था जहां मौका-ए-वारदात घटनास्थल पर जब हम लोगों ने पहुंचा तो देखा की मेरे विकलांग पुत्र गोविंद कुमार सिंह को प्रदीप राम, कैलाश राम, रहिमल राम, धुपनाथ राम मेरे पुत्र के गले में गमछे का फंदा लगाकर कर शव को पेड़ पर टांगने लटकाने का प्रयास कर रहे थे तो वहीं पेड़ पर पहले से सर्वजीत राम, कमलेश राम चढ़े हुए थे जो मेरे पुत्र गोविंद कुमार सिंह के शव को टांगने में इन लोगों की मदद कर रहे थे।जो ये सभी सभी लोग करसौत गांव के ही निवासी है।वहीं इस घटना के बाद मृतक के पिता व परिजनों के द्वारा गला दबाकर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आशंका आरोप लगाते हुए इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनातें हुए थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसकी एफआईआर दर्ज कांड संख्या 64/20 है।वहीं इस घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ता में शामिल मृतक के पिता ने माले नेता जयशंकर पंडित और जगजीवन पंडित का हाथ बताया है । जिसको लेकर मृतक के पिता ने लिखित में आवेदन दर्ज कराई है और इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कि है।बहरहाल ये हत्या हैं या कुछ और ये तो पुलिसिया कार्रवाई जांच के अनुसंधान के बाद ही इस घटना के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।