जमालपुर/मुंगेर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । मुंगेर जिला के जमालपुर नगर परिषद् के अन्तर्गत सदर बाज़ार संगीता स्टोर के बगल मे नुनु एव अनिल कुमार नामक दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री बड़े धड़ल्ले से काफी दिनों से कर रहे थे । जी एस टी की चोरी के साथ-साथ बिहार सरकार के आदेश की अवहेलना भी बड़ी हौसले के साथ कर रहे थे।अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मुंगेर के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर श्री सूर्यनंद, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् , जमालपुर और अंचल अधिकारी, जमालपुर ने सयुक्त छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में लगभग 50 किलो पॉलिथीन जप्त किया गया।बगल मे नुनु के गोदाम पर भी छापामारी की गई। 7500/= रुपये दण्ड भी किया गया। पुर्व मे भी दोनो के दुकान पर छापेंमारी के क्रम मे पॉलिथीन जप्ती एवं अर्थिक दण्ड से दंडित किया गया था। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित विवेक कुमार यादव मुंगेर की रिपोर्ट ।