अपराध के खबरें

राजद विधायक ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के निपटने हेतु मेडिकल कीट मास्क, हैंड सेनिटाइजर, साबुन, गरीबो हेतु अनाज, पशु हेतु चारा आदि के क्रय के लिए अपने विधायक निधि से 50,00000 (पचास लाख ) रुपये अनुदान की अनुशंसा की

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । समस्तीपुर के स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर को पत्र लिख कर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के निपटने हेतु मेडिकल कीट मास्क, हैंड सेनिटाइजर, साबुन, गरीबो हेतु अनाज, पशु हेतु चारा आदि के क्रय के लिए अपने विधायक निधि से 50,00000 (पचास लाख ) रुपये की अनुशंसा की है l उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उक्त 50 लाख रुपये में से 10 लाख रुपये का साबुन, मास्क, हैंड सेनिटाइजर, थर्मल स्केनर तथा 30 लाख रुपये का सरकारी लाभ से वंचित गरीबों के लिए आनाज (चावल , दाल, आटा, नमक आदि ) व शेष 10 लाख रुपये का पशुपालकों हेतु पशु चारा क्रय करने की अनुशंसा समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए की है l स्थानीय विधायक ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में सबको पहल व सहयोग करने की जरुरत है l आज पूरे विश्व और देश सहित, पूरा बिहार भी कोरोना वायरस की विपदा से जूझ रहा है। ये समय सेवापथ को चरितार्थ करने का, लोगों का जीवन बचाने के लिए पुरुषार्थ का कण-कण अर्पण करने का। देश की रक्षा, संविधान की रक्षा, अधिकार की रक्षा, ग़रीब की रक्षा और जीवन की रक्षा राष्ट्रीय जनता दल के मूल कर्तव्यों में निहित है। आज हर जीवन की रक्षा का दायित्व हमें मुस्तैदी के साथ निभाना है। मानव सेवा का प्रण हर विषम परिस्थिति में क्रियान्वित करके दिखाना है।  
राजद विधायक ने कहा कि इस विषम लड़ाई में मानवीय धर्म का पालन कर जनता की कसौटी पर खरा उतरना है। ना केवल मानव जाति का बल्कि पशु, पक्षियों का भी हमें ध्यान रखना है और ये सुनिश्चित करना है कि संकट के ये बादल उनसे भी दूर रहे। हमारी संस्कृति, हमारी पार्टी यही कहती है कि इंसान, जीव और जंतु के जीवन से दुःख को दूर करना हमारा ध्येय रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में म होंगे। स्थानीय विधायक के इस पुनीत पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व प्रमुख व राजद जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह, प्रांतीय राजद नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कार्यालय सचिव रोशन यादव, वरीय राजद नेता मोo अरमान सदरी, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष रामवरण महतो, राजद अति पिछड़ा के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी, राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, समस्तीपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, नगर राजद अध्यक्ष डाo जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष मोo अहमद रजा उर्फ़ मिंटू मुखिया, जिला राजद नेता रामकुमार राय, विष्णु राय, सुनील कुमार शोले, पप्पू यादव, राकेश यादव, बुलबुल यादव, मन्नू पासवान, सुरेश राय, अरविन्द राय, प्रमोद पंडित, अशोक साह, प्रोफेसर कमलेश राय, मोo शाहनवाज हसीब, दीपक यादव, शिव शम्भू, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू, राजकुमार शर्मा, अर्जुन चौधरी, मनोज चौधरी , प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, अभिषेक यादव, विमल पासवान, राजेश साह, जयलाल राय आदि ने माननीय विधायक को धन्यवाद् व आभार प्रकट किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live