अपराध के खबरें

सीवान में शराब तस्करों का नया फार्मूलाआर्मी लिखें वाहन से 50 लाख रुपए मुल्य की विदेशी शराब बरामद मौके से वाहन चालक फरार




राजीव रंजन कुमार

सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । सीवान जिले के गुठनी पुलिस ने आर्मी ड्यूटी लिखे एक कंटेनर वाहन से 50 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद की हैं। वहीं आर्मी लिखे इस वाहन का ताला दंडाधिकारी तारकेश्वर तिवारी की देखरेख और मैरवा पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार की उपस्थिति तोड़कर खोला गया वहीं ताला तोड़ने के बाद जो दृश्य दिखाई दिया वह बेहद चौंकाने वाला था। इस वाहन के अंदर से पंजाब हरियाणा निर्मित रॉयल जेनरल विश्की अंग्रेजी विदेशी शराब से भरा हुआ था जहां 500 से ज्यादा शराब के कार्टून भरे पड़े हुए थे। वहीं मैरवा थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने मिडिया को बताया कि होली पर्व के मौके पर बिहार के सभी जिलों व क्षेत्रों में शराब की खेप पहुंचने की संभावनाओं पर सिवान पुलिस कप्तान अभिनव कुमार के सख्त निर्देश आदेश पर चलाये जा रहे सघन वाहन जांच के दौरान श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर आर्मी ड्यूटी लिखा हुआ एक मिनी ट्रक कंटेनर उत्तरप्रदेश की ओर से आया। जहां आर्मी लिखे वाहन को जांच के लिये रोका गया तो चालक ने आर्मी के होने का दावा कर वाहन को खोलकर जांच करवाने से मना कर रहा था। जहां उसने आर्मी के अधिकारियों को सूचित कर वीडियोग्राफर बुलाने के बहाने वाहन से बाहर निकल आया। वहीं जब चालक देर रात तक वापस लौटा तो थानाध्यक्ष ने वाहन को थाना लाकर सिवान पुलिस कप्तान को सूचना देते हुए सोमवार दोपहर दंडाधिकारी की देखरेख में इस वाहन का ताला तोड़ा गया। वहीं इस विदेशी शराब इस वाहन को पकड़ने में चेकपोस्ट प्रभारी हरिवंश यादव, एएसआई राजेश कुमार सहित चेकपोस्ट के गार्डों की बेहम अहम सराहनीय भूमिका रही जहां आर्मी लिखे जप्त वाहन का नंबर GJ 16 W 2439 बताया गया है। जहां 500 कार्टून विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है हुआ जिसकी 50 लाख रुपए कीमत बताया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live