अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यालय, विकास आयुक्त(हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जागरूकता-सह-सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर कार्यालय, विकास आयुक्त(हस्तशिल्प), सहायक निदेशक, श्री मुकेश कुमार कुमार के द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मधुबनी पेंटिंग में और उपयोगी सामान के उत्पादन एवं विदेशी नागरिकों के अधिक-से-अधिक आगमन हेतु व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इसे उन्होनें अपनी प्राथमिकता बताया।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आई.डी.पी.एम. योजना के अंतर्गत 50 शिल्पियों के बीच टुलकिट का वितरण किया गया।