समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंडान्तर्गत ग्राम कचहरी सचिव संघ प्रखंड ईकाई कल्याणपुर- वारिसनगर, समस्तीपुर के प्रखण्ड अध्यक्ष अमोद शंकर चौधरी, मो० शकील अनवर ने संयुक्त रूप से आज बिहार फस्ट बिहारी फस्ट यात्रा कार्यक्रम के दरम्यान समस्तीपुर पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान के साथ ही समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज को ग्राम कचहरी सचिवों की सेवा अन्य संविदा कर्मियों के समान 60 वर्ष करने के साथ ही मानदेय में वृद्धि करने को लेकर ज्ञापन सौंपा । दिऐ गए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम कचहरी सचिव विगत 13 वर्षों से ईमानदारी के साथ ही निष्ठापूर्वक से ग्राम कचहरी का कार्य कर रहे हैं। वहीं ग्राम कचहरी के सफल संचालन का परिणाम भी आम जनता के बीच स्पष्ट रूप से दिख रहा है। वहीं गरीब जनता को इसका लाभ भी मिल रहा है । उन्होंने सांसद द्वय से कहां है कि ग्राम कचहरी के कार्यों के अतिरिक्त राज्य व केन्द्र सरकार के द्वारा दिऐ गए अन्य कार्य जैसे जनगणना, निर्वाचन कार्य, राशन कार्ड वितरण भी हम सभी कर रहे हैं । इतना कुछ होने के बावजूद भी हम सभी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं । उन्होंने अपनी दो सूत्री मांगों को रखते हुए कहा कि उच्चस्तरीय कमिटी के अनुशंसा के अनुसार अन्य संविदा कर्मियों के समान ग्राम कचहरी सचिव की सेवा 60 वर्ष की जाऐ साथ ही मंहगाई को ध्यान में रखते हुए सचिव को मिलने वाली मासिक मानदेय जो 6000/- रुपये मिलता है । जिससे परिवार कख भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।मंहगाई को देखते हुए सम्मानजनक मानदेय में वृद्धि किए जाने की बात कहां है । सचिव द्वय ने लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही अपने सांसद से गुहार लगाते हुए कहा है कि हम सचिवों की महत्वपूर्ण मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाई करने की जाऐ ताकि परिवारजनों का भविष्य उज्जवल व सुरक्षित हो सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।