पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मान पेंशन योजना को शुभारंभ किया।
इसके तहत पेंशन के रूप में पत्रकारों को प्रति माह छह हजार रुपए मिलेंगे। पेंशन 2019 के 14 नवंबर से प्रभावी की गयी है। पेंशन पाने वाले पत्रकारों को राशि का भुगतान एरियर के साथ होगा। फिलहाल फरवरी तक की पेंशन राशि खाते में स्थानांतरित कर दी गई है। जिन पत्रकारों के पेंशन की स्वीकृति मार्च से दी गयी है उनके खाते में पेंशन की राशि अगले महीने स्वीकृति के एक माह पूरा होने पर जाएगी। पेंशन की राशि अंतरित किए जाने के मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय. कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma