अपराध के खबरें

76 गाँव में जी बोग प्लस ईसीबी का कोरोना वायरस के चलते रुका काम, दो दिनों तक मजदूर रहे भूखे प्यासे, भागलपुर लौटने के क्रम में काफी दिक्कतों का करना पड़ा सामना

उजैन्त कुमार

भागलपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । राजधानी पटना अन्तर्गत मनेर के 76 गाँव में जी बोग प्लस ईसीबी का कोरोना वायरस के चलते रुका काम, मजदूर हुऐ रोजगार विहीन, दो दिनों तक मजदूर रहे भूखे प्यासे, भागलपुर लौटने के क्रम में काफी दिक्कतों का करना पड़ा सामना । कैलाश मंडल, गोपाल मंडल, सुबोध यादव, तिलों मंडल लक्ष्मण कुमार, सुनील कुमार मंडल, ग्राम+पोस्ट+थाना इस्माईलपुर, जिला-भागलपुर दो-दिन से खाना नहीं खाया है काम चल रहा था । बताया जाता है कि पटना जिले के मनेर बाजार थाना के अंतर्गत 76 गाँव में जी ए बोग प्लस E C B काम चल रहा था जी बोग प्लस ईसीबी का कोरोना वायरस के चलते काम रुक गया । जिसमें कार्यरत सभी मजदूर भागलपुर के थे । मजदूरों को भागलपुर लौटने के क्रम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । समस्तीपुर अंतर्गत थाना उन लोगों को दिक्कत दे रही थी और बहुत ही बकझक होने के बाद ₹500/1000 लेकर उन लोगों को आगे जाने दिया गया ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन को सपोर्ट करना चाहिए न कि उनसे पैसा कमाने की बात करें। हमारे संवाददाता के अनुसार भागलपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने आज मुझे अपने सारे मामलों से अवगत कराया कि वह लोग मनेर में 90 आदमी के लोगों के साथ फंसे हुए थे । उनको घर जाने के लिए सवारी नहीं मिल रही थी और काफी दिक्कतों के साथ उनको गाड़ी मिली भी तो समस्तीपुर प्रशासन उन लोग से ₹5000 लेकर उनके गाड़ी को जाने दिया। जिससे मजदूर वर्ग काफी आहत हुऐ है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live