इंटर की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षा 13 फरवरी तक चली थी। परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे। पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। हर केंद्र पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट यानी जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये थे। इसके अलावा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती थी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी थीं।मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को रोकने का फैसला लिया था इसके साथ ही बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के नतीजे इस बार देर से आएंगे लेकिन बोर्ड ने आज ही इंटर की रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर के लोगों को चौका दिया है. मालूम हो कि राज्य सरकार ने रविवार की देर शाम बिहार के सभी जिलों समेत अनुमंडल प्रखंड मुख्यालयों को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया है
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी, 80.44 फीसदी बच्चे पास
0
March 24, 2020