अपराध के खबरें

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेल प्रशासन ने की नौटंकी पुरानी ट्रेन, पुराना इंजन, पुराना डिब्बा में ही महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिला सप्ताह के तहत आज सुबह 8:25 पर समस्तीपुर दरभंगा डीएमयू ट्रेन 75253 का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार माहेश्वरी समेत मंडल के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला दिवस के अवसर पर महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती कल्पना नेहा श्री के नेतृत्व में एक नौटंकी का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में पुरानी ट्रेन, पुराना इंजन, पुराना डिब्बा में ही महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिला सप्ताह के अवसर पर आज सुबह 8:25 पर समस्तीपुर दरभंगा तक डीएमयू 75253 का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया । हरी झंडी दिखाने के क्रम में महिला समिति के सदस्यों को पीछे छोड़ सभी अधिकारी अपना अपना फोटो खिंचवाने में मस्त नजर आए । महिला दिवस के अवसर पर ट्रेन के संचालन चालक संजुक्ता कुमारी सहायक चालक कोमल कुमारी गार्ड दीपा कुमारी टीटी कृष्णा धर और सरिता कुमारी ट्रेन को लेकर चली इसके पूर्व इस इस बीच के लिए आउटसोर्सिंग के महिला कर्मियों को महिला समिति की अध्यक्ष अपने गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया । मिला जुला कर उक्त कार्यक्रम केवल हवाबाजी और कबूतर बाजी ही कहा जाएगा । महिला दिवस पर महिलाओं के लिए रेल प्रशासन कोई ठोस कार्यक्रम का आयोजन की होती तो रेलकर्मी के परिवारों को कोई लाभ या समस्तीपुर मंडल के गुजरने वाली महिला यात्रियों को इस कार्यक्रम का लाभ मिल सकता था। यह केवल महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण का मजाक उड़ाना प्रतीत होता है । ऐसा ही लगता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live