अपराध के खबरें

लॉक डाउन के नियमों को धत्ता देते हुए इटावा से पहुंचे बस द्वारा समस्तीपुर 88 मजदूर


समस्तीपुर सदर अस्पताल में सभी मजदूरों की कराई गई जांच

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर जिले में लॉक डाउन के छठे दिन इटावा से 88 मजदूरों को सवार कर समस्तीपुर करीब 1.30 बजे के करीब पहुंचा । जिसपर स्थानीय पत्रकारों एंव व्यवहार न्यायालय के कर्मियों की नजर पड़ी । उपरान्त सभी बस में सवार लोगों का सदर अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच कराने हेतू लाया गया । जहां ना तो कोई चिकित्सक थे और नाहीं कोई जांचकर्ता । सभी मजदूरों को पुर्जा रविशंकर दूबे, राजेश कुमार वर्मा की पहल पर कटाया गया । ताजुब्ब की बात है की हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है की बिहार के सीमाओं को सील कर सघन जांच किया जा रहा है । लेकिन बिना जांच के ही सैकडों मजदूर यूपी से बिहार की सीमा पार करते हुऐ समस्तीपुर तक आ पहुंचा जिन्हें कुशेश्वरस्थान, रोषड़ा, अंगारघाट इत्यादि पहुंचने है । लेकिन किसी भी जिले में इनलोगों की जांच नहीं किया गया । ऐ आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया है । भूखे प्यासे लोगों को व्यवहार न्यायालय के कर्मियों सहित राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के मीडिया प्रभारी द्वारा भोजन करवाने के उपरांत जांच शुरू कराया गया । उक्त लोगों की जांच किऐ जाने के बाद जिला प्रशासन की दायित्व बढ़ जाता है । अगर इनलोगों में से कोई भी व्यक्ति पोजिटिव मिल जाते है तो । घंटों तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे ।अब देखना यह है की ऐ सभी मजदूर नेगेटिव पाये जाते है या इनमें से कोई पीड़ित पोजिटिव भी है । समाचार भेजे जाने तक पुरी तरीक़े से जांच रिपोर्ट नहीं आया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live