अपराध के खबरें

सीतामढ़ी में ट्वेंटी चैलेंजर्स ट्रॉफी में राजीव इलेवन कि टीम ने 94 रनों से विजय हासिल की

विमल किशोर सिंह 

सीतामढ़ी (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय) रीगा/ नरसिंह क्रिकेट क्लब रामपुर गंगौली द्वारा आयोजित टी ट्वेंटी चैलेंजर्स ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच रामपुर गंगौली के ग्रीन पार्क मैदान में रविवार को सोनू नाईट राइडर्स एवं राजीव इलेवन के बीच खेला गया .टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजीव इलेवन की टीम ने 19.2 ओवर में 190 रनों की पारी खेलकर ऑल आउट हो गई. वहीं सोनू नाइट राइडर्स की पूरी टीम 16.3 ओवर में मात्र 96 रन ही बना पाई. राजीव इलेवन कि टीम ने 94 रनों से विजय हासिल की. टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 तारीख को महाकाल क्रिकेट क्लब पकड़ी और राजीव इलेवन के बीच खेला जाएगा.आज के इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब राजीव इलेवन के मोहित कुमार को दिया गया. उन्होंने 20 बॉल में 37 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही 3 विकेट भी चटकाए. मुख्य अंपायर एवं सहयोगी अंपायर के रूप में क्रमशः बंशीधर सिंह एवं मधुरेन्द्र कुमार सिंह का योगदान सराहनीय रहा. वहीं कमेंटेटर के रूप में नीरज कुमार सिंह , रोहित कुमार सिंह ,विभाकर कुमार एवं जफीर आलम ने अपना जलबा दिखाया. मुख्य स्कोरर सुमित कुमार उर्फ बंटी भाई एवं राजन कुमार ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।टूर्नामेंट के आयोजक चन्द्र मोहन सिंह उर्फ लड्डू भैया एवं सुजीत कुमार "निराला" ने बताया कि बच्चों को पढ़ने के साथ साथ बच्चों में शारीरक और मानसिक विकास भी जरूरी है ।नरसिंह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टुर्नामेंट में बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया जाता है।बच्चे ही तो इस देश के भविष्य हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live