सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 ) । सीवान जिलान्तर्गत सिसवन प्रखण्ड के सुवही क्रिकेट ग्राउंड में चल रहें । क्रिकेट टुर्नामेंट के फाईनल मुकाबला में टास हारने के बाद बल्लेबाजी करती हुई । वहीं निजामपुर के टीम निर्धारित 16 ओवर में 07 विकेट पर 287 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा कि।जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजपुर की टीम निर्धारित 15•4 ओवर में 190 रन बनाकर आलआउट हो गई । वहीं निजामपुर की टीम 97 रन से विजयी रही। इसके साथ ही मैन ऑफ़ द मैच निजामपुर के खिलाड़ी मिस्टर हुसैन को दिया गया। जिन्होंने बिस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर 113 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा मैंन ऑफ़ द सिरीज निजामपुर के ही खिलाड़ी शफीक को दिया गया । इससे पहले फाईनल मैच का उद्घाटन दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने फीता काट कर किया। उन्होनें फाइनल मुकाबला में पहुचें निजामपुर और राजपुर के खिलाड़ियों का हौसला-अाफजाई करते कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होने के साथ प्रतिभा भी सामने आती है। विधायक ने आयोजकों की प्रशंसा की। मौके पर सिसवन पूर्वी के मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, अवधेश यादव शंकर गिरी, मैच के आयोज विश्व जीत सिंह के साथ चंदन सिंह, सोनू सिंह पियूष तिवारी, विश्वजीत तिवारी, बुधन तिवारी के अलावा ग्रामीण भी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पाण्डेय की रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार की सम्प्रेषित ।