अपराध के खबरें

अन्य राज्यों में फंसे बिहार वासियों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबरकॉल करने पर मिलेगी सहायता


राजीव रंजन कुमार

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है जहां इस वजह से बाहर काम करने वाले बिहार के लोग भी फंस गए हैं और वे अपने घर वापस आने में बिल्कुलअसमर्थ हैं।वहीं बिहार सरकार ने राज्य के बाहर फंसे अपने लोगों की मदद सहायता के लिए अधिकारियों की एक टीम भी बनाई है जहां यह टीम दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था देखेगी और करेंगी।
इन नंबरों पर कॉल कर आप पा सकते हैं सहायता।
9818312529 - 773711261 पर कॉल कर लोग सहायता मांग सकते हैं जहां इसके बाद यह टीम आपकी मदद की व्यवस्था व सहायता करेगी और इसके अलावा 9431019731, 7631499034, 9973904546 इन तीन नंबरों पर भी कॉल करने पर भी बिहार सरकार भी आपकी मदद के लिए भी आगे आएगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live