राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) । मधुबनी जिला के सुप्रसिद्ध ज्योतिष पंकज झा शास्त्री के अनुसार हम आप सभी को बार बार आग्रह करते है कि किसी भी प्रकार के भयंकर रोगों के महामारी फैलाने वाले विषाणुओं को नष्ट करने में सक्षम है हवन चिकित्सा पद्धति।
हवन के माध्यम से शरीर के सुद्धता के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
आज पूरा विश्व भयंकर महामारी के चपेट में है यह कोरोना महामारी मानवीय गलती हो सकती है या प्राकृतिक प्रकोप परन्तु फिर भी नियंत्रित करना संभव हो सकता है। जिसके लिए हम सभी को प्राकृति के साथ छेड़ छाड़ न करने की सीख लेनी चाहिए।
वेसक विज्ञान अपनी तरक्की में आगे बढ़ रहा हो परन्तु फिर भी सनातन शास्त्रों को देखा जाय तो लगता है विज्ञान अभी भी बहुत पीछे है जिसका प्रमाण है कि आज पूरा विश्व एक ही झटके में असहाय होकर घुटने के बल पर आ गया है।
हमे आज शास्त्रों के प्रत्येक शब्द सच होते हुए दिख रही है, जिसे इनकार करना संभव नहीं।
आज भी समय है कि पूरे विश्व को सतर्क हो जाना चाहिए और कई विषाणु युक्त रोग जो महामारी फैलाने में सक्षम हो, इसे नियंत्रित करने हेतु हवन पद्धति को अपना लेना चाइए, जो कारगर हो सकता है।
यह और भी सही रहेगा कि अभी सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है तो दूसरी तरफ चैत्र नवरात्र भी 25 मार्च 2020 से 3 अप्रैल 2020 तक चलेगी इस अवधि में हवन विधि को अपनाकर अपने घर, सार्वजनिक स्थल, धर्म स्थल को सुद्ध कर सकते है जो और भी अति उत्तम है।
एक कहावत है कि तब पछताए क्या होगा जब चिड़िया चुग गई खेत। यानि स्थिति अनियंत्रित होने के बाद नियंत्रण करना कठिन हो सकता है। इसलिए अनियंत्रण होने से पहले नियंत्रित करने का प्रयत्न जरूर करना चाहिए। हम यह कह सकते है कि कोराना जैसे महामारी तो क्या अन्य भयावह रोगों पर नियंत्रण संभव हो सकता है। पंकज झा शास्त्री 9576281913 । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज झा की आलेख सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma