पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने जब अपने क्षेत्र में लॉकडॉन का मुआयना करने निकले थे ।तो इस दौरान उनका नज़र भूखे बेसहारा भिखारियों पर पड़ा उन्होंने तुरंत अपना गाड़ी रुकवाया और फिर उसके पास गए वह लोग भूख से ग्रसित लग रहा था। उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत उनलोगों को ब्रेड और केला खाने को दिया।उसके बाद भूखे बेसहारा भिखारियों का चेहरा खिल खिला उठा ।मिथिला हिंदी न्यूज़ टीम आप सभी से अपील करती है कि अगर कोई बहुत भूखा दिखे तो पूरा सावधानी से उसको कुछ खिला दें ।
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने जब अपने क्षेत्र में लॉकडॉन का मुआयना करने निकले थे ।तो इस दौरान उनका नज़र भूखे बेसहारा भिखारियों पर पड़ा उन्होंने तुरंत अपना गाड़ी रुकवाया और फिर उसके पास गए वह लोग भूख से ग्रसित लग रहा था। उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत उनलोगों को ब्रेड और केला खाने को दिया।उसके बाद भूखे बेसहारा भिखारियों का चेहरा खिल खिला उठा ।मिथिला हिंदी न्यूज़ टीम आप सभी से अपील करती है कि अगर कोई बहुत भूखा दिखे तो पूरा सावधानी से उसको कुछ खिला दें ।