अपराध के खबरें

मुजफ्फरपुर से भागलपुर पैदल जा रहें यात्रियों को दीनबंधु सुरूचि सेवा फाउंडेशन के टीम द्वारा भोजन कराया गया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) । दीनबंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन के टीम के सदस्यों द्वारा मुजफ्फरपुर से भागलपुर करीब 14-15 आदमी पैदल यात्रा कर अपने घर जाने के दरम्यान समस्तीपुर ताजपुर रोड में विगत रात्रि पहुंचे । जो रात्रि विश्राम करने के लिए एल आई सी परिसर में ठहराव किया । जिसे दीनबंधु टीम के सदस्यों ने नास्ता के साथ ही भोजन कराते हुऐ भागलपुर के लिए प्रस्थान करने वास्ते प्रशासनिक अधिकारियों से आदेश दिलवाने के लिए तत्पर दिखे । दीनबंधु टीम के फाउंडर सात्विक सक्सेना, रजनीश राजपूत, रौशन कुमार सिंह, मो० सलामत, अली इकबाल, राहूल कुमार इत्यादि सदस्यों ने सहयोग से उनलोगों को भोजन कराया गया । फाउंडर सात्विक सक्सेना ने कहा कि दीनबंधु टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से ऐसा असंभव काम संभव हो पाता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live