ऑल इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिथिला हिन्दी न्यूज के बिहार सम्पादक राजेश कुमार वर्मा सहित पत्रकारों को किया सम्मानित
मिथिला हिन्दी न्यूज टीम
सहरसा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च,20 ) । ऑल इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन के छठा स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह धूमधाम से लक्ष्मीनाथ गोसांई कला भवन, सुपर मार्केट सहरसा में आयोजित किया गया । उक्त समारोह का उद्धाटन आईरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० तारिक जकी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुमन मिश्रा, सुर्दशन प्रसाद सहित प्रख्यात फैशन डिजायनर एंव कोरियोग्राफर,फिल्म इंडस्ट्री मुंबई नीतीश चंद्रा व मिसेज शारदा नीतीश चन्द्रा प्रबंध निदेशक नारी नीति फाउंडेशन के साथ ही आईरा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सहरसा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रजवल्लित कर किया । उपरांत छठा स्थापना दिवस का केक काटकर धूमधाम से मनाया । उक्त समारोह को संवोधित करते हुए आईरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० तारिक जकी ने कहां की आईरा संगठन के सदस्य विदेश से लेकर देश के कोने कोने में है और आजकी तिथि में देश में पत्रकारों के हितैषी के लिए एक सशक्त संगठन है । कुछ दिनों बाद जेनेवा में इसकी संगठन होगी । वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुमन मिश्रा ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून व्यवस्था हमारे जीते जी लागू होकर रहेगा सिर्फ आप पत्रकार साथी का साथ चाहिए । वहीं उक्त समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत आईरा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने मिथिला परंपरा के अनुसार शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया । उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० तारिक जकी के द्वारा सहरसा, सुपौल, पुर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर मधेपुरा, बेगूसराय इत्यादि जिले के जिलाध्यक्षों को प्रशस्तिपत्र के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । समारोह में आईरा द्वारा प्रकाशित स्मारिका का लोकार्पण किया गया । इसके साथ ही मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के बिहार सम्पादक राजेश कुमार वर्मा के साथ ही अनील कुमार, सुरेश राय, मो० नईमुद्दीन, सतीश कुमार सिन्हा सहित आईरा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष संजय राजा सहित दर्जनों पत्रकारों को प्रशस्तिपत्र से आईरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०तारिक जकी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ०सुमन मिश्रा ने सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने किया । उक्त मौके पर सैकड़ों पत्रकार शामिल हुऐ । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।