समर सिंह का रैप सांग पुलिया रिलीज होते ही हुआ वायरल
अनूप नारायण सिंह
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । अपनी खास मधुर शैली में अलग अलग विधा में भोजपुरी गीत गाकर यूट्यूब किंग का खिताब हासिल कर सिनेस्टार समर सिंह ने अलग मुकाम बनाया है। उन्होंने जहां अलग अंदाज में पारंपरिक व धोबी गीत गाकर भोजपुरी अल्बम के गीतों की गायकी का ट्रेंड चेंज किया है, वहीं नया चैता रैप सांग पुलिया गाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह गाना सोनी म्यूजिक रीजनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ऑडियो के साथ-साथ गाने वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो का फिल्मांकन काफी अलग हटकर किया गया है, जोकि काफी रिच है। इस गाने में समर सिंह का एक नया अंदाज सामने आया है। गीतकार आजाद सिंह के लिखे इस गीत को संगीतकार विनय विनायक ने काफी मधुर संगीत से सजाया है। वीडियो निर्देशक राकेश ठाकर राका हैं। कोरियोग्राफर अलीना शेख, डीओपी तन्मय विचारे हैं। संकलन व डीआई फैज अहमद का है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
अनूप नारायण सिंह
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । अपनी खास मधुर शैली में अलग अलग विधा में भोजपुरी गीत गाकर यूट्यूब किंग का खिताब हासिल कर सिनेस्टार समर सिंह ने अलग मुकाम बनाया है। उन्होंने जहां अलग अंदाज में पारंपरिक व धोबी गीत गाकर भोजपुरी अल्बम के गीतों की गायकी का ट्रेंड चेंज किया है, वहीं नया चैता रैप सांग पुलिया गाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह गाना सोनी म्यूजिक रीजनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ऑडियो के साथ-साथ गाने वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो का फिल्मांकन काफी अलग हटकर किया गया है, जोकि काफी रिच है। इस गाने में समर सिंह का एक नया अंदाज सामने आया है। गीतकार आजाद सिंह के लिखे इस गीत को संगीतकार विनय विनायक ने काफी मधुर संगीत से सजाया है। वीडियो निर्देशक राकेश ठाकर राका हैं। कोरियोग्राफर अलीना शेख, डीओपी तन्मय विचारे हैं। संकलन व डीआई फैज अहमद का है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma