अमरदीप नारायण प्रसाद
कल्याणपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) ।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित जखरा गांव में शुक्रवार को हुई ।जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जिसकी पहचान पिता मुकेश कुमार सिंह के पुत्र 26 वर्षीय राधारमन सिंह के रूप में की गई है । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पांच अपराधियों को कब्जे में ले स्थानीय पुलिस को सौंप दिया । जख्मी की चिकित्सा समस्तीपुर अंतर्गत किसी निजी क्लिनिक में की जा रही है! गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है !पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने बताया युवक के जांघ में गोली लगी है! पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है । जिसमें घटनास्थल से एक पिस्टल दो मैगजीन एवं एक गोली बरामद की गई है । पुलिस मामले को गंभीरता में लेकर जांच में जुटी है । जख्मी के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma