अपराध के खबरें

कोरोना वायरस की वजह से पूरी मानवता पर छाया संकट छाया


लॉक डाउनन की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों में बढी है जो रोज कमा कर खाते हैं

अनूप नारायण सिंह

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस की वजह से पूरी मानवता पर संकट छाया हुआ है। पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा की गई हैं। कोरोना वायरस से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन की घोषणा की है । जिसके मद्देनजर लोगों को अपने घरों में रहने की अपील भी की है। लॉक डाउन की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों में बढी है, जो रोज कमा कर खाते हैं ऐसे में इन गरीब लोगों के लिए देश के अन्य प्रांतों में बहुत ऐसी संस्थाएं हैं जो सहारा बनकर देश के लोगों के साथ खड़ी है।
लॉक डाउन के दौरान जहां पुलिस एक तरफ सड़कों पर पूरी तरह से लोगों के लिए मुस्तैद हैं अगर इस दरमियान लॉक डाउन का उल्लंघन पब्लिक के द्वारा की जाती है तो उन पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के साथ-साथ बहुत ऐसी संस्थाएं हैं जो लोगों के लिए मसीहा के रूप में काम कर रही है।लॉक डाउन के तीसरे दिन रजनीकांत पाठक ने एकता शक्ति फाउंडेशन के सहयोग से बेगूसराय में भूखे शहरी गरीबों के बीच खाना पहुंचाया रजनीकांत पाठक अपने सहयोगियों के साथ 300 पैकेट में खाना लेकर एनएच के बगल में जो प्रयोग में रहने वाले लोगों के बीच पहुंचे तो उन गरीबों में नई जान आ गई उनके साथ संस्था के पदाधिकारी मनोज कुमार,अजय कुमार सिंह, साईं की रसोई टीम के नितेश रंजन,अमित जायसवाल, भाजपा के प्रदीप पाठक, एन एस यू आइ के विवेक कुमार भी थे। रजनीकांत पाठक ने बताया कि लाक डाउन के बाद सबसे ज्यादा परेशानी इन शहरी गरीबों को ही हुआ है जो रोज कमाकर खाने वाले थे । संस्था जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए तत्पर है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live