पुपरी लेबर यूनियन की मजदूरों से अपील
विमल किशोर सिंहसीतामढ़ी (मिथिला हिन्दी न्यूज) कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है।सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में किया गया लौक डाउन का निर्णय ऐतिहासिक कदम है,इसे सभी लोगो को मानना चाहिए।उक्त बातें पुपरी लेबर यूनियन के सचिव रीतेश कुमार गुड्डू ने कहा है। रीतेश कुमार गुड्डू ने कहा है कि खासकर मजदूर वर्ग के लोग धैर्य और संयम बरतें।किसी बहकावे में न आए।सरकारी निर्देशों का पालन करें।सरकार समुचित व्यवस्था कर रही हैं।साथ ही रीतेश कुमार गुड्डू ने सीतामढ़ी के जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि जिले के देहारी मजदूरों के घरों पर भोजन सामग्री अतिशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक पहल की जय।साथ ही उन्होंने कहा कि कई मजदूर ऐसे भी हैं जो आस पास के जिले में भी फंसे हुए हैं उन्हें भी स्वस्थ जांच कर उसे अपने घर पहुंचना चाहिए।