महनार/वैशाली, ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय 1 मार्च 20 ) । वैशाली जिला के महनार नगर के माली टोला में पंचायती राज प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अमन कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया । उक्त सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों को सदस्य बनाया गया । इसके साथ ही नवमनोनित सदस्यों को पदाधिकारी मनोनीत करते हुऐ जिलाध्यक्ष अजय कुमार मालाकार द्वारा अमित कुमार को उपाध्यक्ष, राज नंदन कुमार कोषाध्यक्ष, राजा कुमार महासचिव, कन्हैया कुमार को सचिव बनाया गया । साथ ही राहुल कुमार, विक्रम कुमार, अविनाश कुमार को पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। उक्त मौके पर साहिल कुमार, संस्कार कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे सभी मनोनीत पदाधिकारियों को पूर्व जिला अध्यक्ष जया कामरान के साथ ही वर्तमान जिला अध्यक्ष अजय कुमार मालाकार ने हार्दिक बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों को पार्टी के विकास हीत में काम करने को उद्वेलित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।