पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) ।नमामी गंगे के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा बनाए गए गंगा प्रहरियों द्वारा गंगा के तटीय इलाकों में कोरोना वायरस के प्रभाव एवं उससे बचाव के उपायों पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत गंगा प्रहरी संतोष कुमार पोद्दार ने प्रखंड के डुमरी उत्तरी पंचायत में अभियान चलाया । बचाव के उपाय बताये और साबुन वितरित किए । संतोष पोद्दार ने घरेलू सेनेटाइजर बनाने की विधि भी बताई । एक लीटर पानी में नीम का पत्ता,तुलसी पत्ता,ऐलोवेरा,कपुर और फिटक्री मिलाकर 75% रहने तक उबालकर अच्छी तरह छानकर रख लें और समय समय पर हाथ साफ करते रहने की हिदायत दी | इन्होंने बताया की स्वच्छता ही कोरोना से बचाव है । समस्तीपुर कार्यालय से अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।