आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने किया सड़क जाम कर अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस समझा बुझाकर जाम को कराया समाप्त
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज भोरे जयराम में आज सुबह करीब 9:00 बजे में नदी में एक बूढ़े व्यक्ति को ग्रामीणों ने डूबते हुए देखा। उक्त घटना देखने पर लोगों ने शोर मचाया जिस पर कुछ व्यक्ति ने उस बूढ़े व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला। नदी से निकालने के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों ने संवाददाता को उक्त घटना की जानकारी दी।जिसके बाद संवाददाता द्वारा स्थानीय खानपुर थाना अध्यक्ष एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस मामले की जानकारी दी गई।जिसके बाद स्थानीय खानपुर थाना पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक उमेश यादव सदल बल मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी सुवह में ही स्वास्थ्य उपकेंद्र खानपुर को दिया लेकिन करीब 08 घंटे बाद एंबुलेंस उक्त स्थल पर पहुंची। जिसके बाद एंबुलेंस से उक्त व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर इलाज के लिए भिजवाया गया। इस बीच थोड़ी देर के लिए लोगों ने खानपुर अंगार घाट मुख्य सड़क को भी करीब 15 मिनट तक जाम किया।जिसके बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया। मौके पर खानपुर अंचलाधिकारी मोहम्मद रियाद साहिद, खानपुर थाना अध्यक्ष विजय शंकर शाह, सहायक अवर निरीक्षक उमेश यादव, डॉ राजकुमार, नीरज कुमार, वार्ड सदस्य सहनी,सरपंच भीखर दास,नंदन महतो, कुंदन कुमार, राकेश महतो, लक्ष्मण राय, साजन महतो आदि उपस्थित थे। सबों ने मानवता की पेश की मिसाल। उक्त घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक डॉ० राजकुमार को जब हुई तो वह तत्क्षण ही उक्त स्थल पर पहुंचे और प्रशासन के सजग होने से पूर्व प्राथमिक उपचार अपने स्तर से शुरू किया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति के स्वास्थ्य में तत्काल ही सुधार होना भी चालू हुआ।स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने उक्त ग्रामीण चिकित्सक के मानवीय संवेदनाओं को सराहते हुऐ धन्यवाद दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशवंत कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।