विद्यापतिनगर थाना परिसर में धरना-प्रदर्शन किया ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20) । समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर प्रखंड के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर किया थाना का घेराव, दिया धरना । अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने विद्यापतिनगर थाना का घेराव किया ।उसके बाद थाना परिसर में धरना व प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला ।धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष तरूण पासवान ने की। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मालाकार ने कहा की बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को ठगने का काम कर रही है। जिसे अब संघ बर्दाश्त नहीं करेंगी। नितीश सरकार की हर योजना को सफल बनाने में बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने अहम भूमिका का निर्वहन किया है। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र विगत कई वर्षो से थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार रात्रि प्रहरी,संध्या प्रहरी,जुआ बन्दी, शराब बंदी, राष्ट्रीय त्योहार व आपदा स्थिति में अपने जान को जोखिम में डालकर काम करती आ रही है।बावजूद अब तक ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को लाठी, टॉर्च, बर्दी, मानदेय स्थाईकरण, जीवन सुरक्षा बीमा, ग्रामीण पुलिस या अन्य कर्मचारी नियुक्ति में प्राथमिक्ता, स्कूल रात्रि प्रहरी कि नियुक्ति में प्राथमिकता नहीं दिया गया है।मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अभिनंदन कुमार,प्रवीण कुमार,फुलेन्द्र पासवान, सरोज कुमार साह, प्रभाकर कुमार ठाकुर, रामसगुन चौधरी, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित पदमाकर लाला की रिपोर्ट ।