अपराध के खबरें

कोरोना वायरस से बचाव हेतु बिहार के हड़ताली शिक्षकों ने ग्राम पंचायत लगुनियां सुर्यकंठ और लगुनियां रघुकंठ में चलाया जन जागृति अभियान


राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा 
   
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु बिहार के सभी हड़ताली शिक्षकों ने ग्राम पंचायत लगुनियां सुर्यकंठ और लगुनियां रघुकंठ मे जन जागृति अभियान चलाया। पंचायत के पूर्व मुखिया, प्रधानाध्यापक तारणी प्रसाद महतो, सौरभ कुमार, देवेन्द्र गुप्ता ने शिक्षकों के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं। शिक्षकों की मांग संवैधानिक है सरकार शिक्षकों की मांग को पूरा करे। प्रदेश महासचिव सह जिला अध्यक्ष श्री राम चन्द्र राय ने करोना वायरस से बचाव हेतु जन जागृति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हड़ताली शिक्षकों की हड़ताल मांग पुरी होने तक जारी रहेगा।श्री राय ने कहा कि नियोजित शिक्षक बिना डर भय के हड़ताल मे डटे रहे हम अपनी संवैधानिक अधिकार लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज मे जागृति ही बीमारी से बचाव का महत्वपूर्ण आयाम है।सभा को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के अध्यक्ष हरि मोहन चौधरी कहा कि हड़ताली शिक्षकों की संवेदना से सरकार को को कोई सरोकार नहीं है। सरकार हड़ताली शिक्षकों से वार्ता करने के बजाय दमनात्मक कार्रवाई करने पर तुली हुई है इससे हम शिक्षक डरने वाले नहीं हैं। 
 जिला कार्यालय सचिव शंभू कुमार सुमन ने आम अवाम से अपील किया है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 मार्च को पूरे देश मे कर्फ्यू लगाया है इस दिन 07बजे सुबह से 09 बजे रात तक सभी आम अवाम अपने-अपने घरों में रहगे को हड़ताली शिक्षक अक्षरस:पालन करेगा।इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा,विरदे लाल यादव, अरुण यादव, अजीत कुमार, डॉ चन्द्र शेखर प्रसाद,अनुज कुमार रामबालक राय, बिपिन बिहारी, मंचित राम, इंद्रजीत मिश्रा, मोहम्मद सिराज अली, प्रभाकर कुमार, मास्टर नसीम, विष्णु देव पंडित,नवीन कुमार, राकेश कुमार, पांडव कुमार पांडव, हरिमोहन पासवान, राजू पासवान, महेश कुमार विजय, अशोक पंडित, आमना खातून, सुधा चंद्रा, सुनीता कुमारी, शोभा जोसेफ, इन्द्रजीत कुमार, राहुल प्रताप,फरहत प्रवीण,अजय कुमार, रमेश कुमार, सकल देव ठाकुर, अमिता महंथी,शाजदा खातुन, सुधीर कुमार, फातिमा, रीता कुमारी, मंजु सिन्हा, कुमारी वंदना, विभा कुमारी, वैद्यनाथ महतो, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार,शिव कुमार पासवान, अमरेन्द्र कुमार,पांडव कुमार पांडव, राजेश कुमार, धर्मदेव पासवान, मुस्तफिज, माया कुमारी, मंजू प्रकाश, कुमारी वीणा, अखिलेश शर्मा, नवीन कुमार, बेबी कुमारी भारती, उमेश कुमार, प्रमोद कुमार राय सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं इस जनजागृति अभियान के साक्षी बने। समस्तीपुर कार्यालय से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live