समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । समस्तीपुर शहर में नगर परिषद के द्वारा शहरी क्षेत्र में सेनिटाइजर किया गया लेकिनशाहर के बाहरी क्षेत्र में समाज सेवी ललित और घुंनचुन दो युवा समाज सेवी है जो अपने खर्चो पर दुधपुरा क्षेत्र में देशी जोगार से सेनिटाइजर किया और लोगों को इस भीषण महामारी के बारे में जागरूक किया अगर जिंदिगी अपनी परिवार और राष्ट्र की पयारी है तो कृपया देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के अपील को गंभीरता से लीजिये और अपने और राष्ट्र को बचाये अन्यथा हमारी हाल तो उन विकशित देशों सभी बत्तर हो जाएगी और शहर हो या गांव अमीरहो या गरीब ये।हमारी के चपेट में जो आया उससे कोई भेदभाव नही करेगा क्योंकि इसकी सुचारू इलाज ही नही है इसलिए हमेशा घरों मेरहे बहुत ज्यादा जरूरी पड़े तभी घर से निकले और बार बार अपने हाथों को धुंए और हर किसी से दूरी बनाकर राखेक्युकी ये संक्रमण कीसमे है ये कहना मुश्किल है इसका एक ही उपाय है अपने आप को घरों मे कैद कर ले । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma