अपराध के खबरें

मुख्यमंत्री ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का किया शुभारंभ


 
राजेश कुमार वर्मा

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 27 मार्च 20 ) ।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अन्य मार्ग स्थित नेक संवाद में बिहार पत्रकार सम्मान योजना का शुभारंभ किया । बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली 2019 के अंतर्गत 48 पत्रकारों को वर्तमान अवधि में पेंशन देने की स्वीकृति दी गई है । इनमें से 40 पत्रकारों  को 14 नवम्बर 2019 के प्रभाव से, वहीं पांच पत्रकारों को 6 मार्च 2020 के प्रभाव से तथा शेष तीन पत्रकारों को 16 मार्च 2020 के प्रभाव से सम्मान पेंशन स्वीकृत किया गया है । बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना अंतर्गत प्रतिमाह प्रति पत्रकार ₹6000/- सम्मान पेंशन के रूप में देय है । वहीं नवंबर माह 2019 ( 14 नवंबर 2019 - 30 नवंबर 2019 तक ) के लिए पेंशन की राशि प्रतिमाह 6000/- रुपए की दर के आधार पर 3400/- ( चौतीस सौ ) रूपये प्रति पत्रकार देय है । कुल 40 पत्रकारों को नवम्बर माह के लिए कुल राशि 1,36,000/- रूपये मात्र भुगतान किया जा रहा है। इसके साथ ही 40 पत्रकारों को माह दिसम्बर,19 से जनवरी, फरवरी -2020 के लिए 6000/- ( छ: हजार ) रुपये प्रति माह प्रति पत्रकार की दर से 7,20,000/- ( सात लाख बीस हजार ) रूपये मात्र का राशि भुगतान किया जा रहा है। वहीं दिनांक 06 मार्च,20 के प्रभाव से स्वीकृत 05  साथ ही साथ दिनांक 16 मार्च,20 के प्रभाव से स्वीकृत 03 पत्रकारों को पेंशन की राशि का भुगतान अगले एक माह पुर्ण होने के उपरांत प्रारंभ किया जाएगा । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Published bye Rajesh kumar Verma 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live