गोरखपुर, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । गोरखपुर जनपद के अयोध्या क्षेत्र के जयसिंह मऊ में राम सिंह, आलती सिंह सहित विकास सिंह को विगत 09 मार्च 2020 को उन्हीं के पड़ोसी भूपेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सोनू सिंह, प्रांजल सिंह के साथ ही इनके घर की महिलाओं ने मिलकर इन लोगों को बुरी तरह से पीटा । बताया जाता है कि इन लोगों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसकी शिकायत थाना तारुन में राम सिंह के द्वारा करने पर इन लोगों की शिकायत दर्ज नहीं किया गया। श्री सिंह के आवेदन को थानेदार ने लेने से इनकार दिया और उल्टे इनलोगों के साथ मार पीट आरोपियों से मिलकर थानेदार ने किया । उल्टे आरोपियों की तरफ से एफ आई आर दर्ज कर पीड़ित परिवार का भयादोहन, शोषण करने पर तुले हुऐ है । यह कोई नया बात नहीं है । हर जगह पुलिस प्रशासन कितना सच कार्यवाही करती है । वह हम लोग भी हर जगह से देखते हैं और सुनने के साथ ही भलीभांति परिचित हैं । अब पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं संशय है । वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाते हुऐ पत्रकारों से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।