सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर-मुबारकपुर स्थित (बड़ी) काली स्थान पर छह दिनों तक चले यज्ञ के समापन पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय ग्रामीण सहित मोरवन, नया गाँव, भिखपुर सहित दूर-दराज से आये हजारों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।वहीं यज्ञ समिति के सदस्य शम्भू प्रसाद व्यहुत,रमेश तिवारी,महेश तिवारी,नवीन चंद्र राय अलावे दर्जनो लोगो ने सुबह से ही व्यवस्थाओं की कमान संभाल रखी थी। जहां भंडारा स्थल पर विशाल पांडाल बनाया गया था जिससे एक साथ हजारों की संख्या में लोग प्रसाद पा सके। वहीं प्रसाद वितरण की व्यवस्था हालॉकी ग्रामीण युवाओं के कंधों पर थी फिर भी ग्रामीण पंच-पटेल पांडालों में घूम घूम कर अपनी भी चौकस नजर बनाए हुए थे। आपकों मालूम हो कि प्रात: 9 बजे से शुरू हुआ भंडारा देर सायं तक चलता रहा जहां मौके पर चैनपुर मुबारक पुर पंचायत के मुखिया पूनम कुमारी,नरेन्द्र एडू वैली विद्यालय कें निदेशक देवेश सिंह,अभिषेक सिंह,राजू अग्रहरि,राज कुमार प्रसाद, नरायण प्रसाद,बिरेन्द्र पण्ड़ेय,नवीन चंद्र राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे और सभी सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पांडेय/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित।