अपराध के खबरें

चिकित्सा प्रभारी कल्याणपुर ने कई केंद्रों का किया निरीक्षण


रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता, विधि संवाददाता

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए चार चक्रों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान चलाया जा रहा है। जो कि प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार से लगातार 07 दिन चलाया जाता है।
इसका चौथा चक्र 2 मार्च से 16 मार्च तक चलना है । जिसकी सफलता के लिए 49 सत्र बनाये गए हैं जिसमें 476 बच्चें एवं 69 गर्भवती का लक्ष्य रखा गया है।
     अभियान को 100 प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीके ठाकुर, स्वास्थ्य परिशिक्षक अरुण कुमार झा एवं एसएमनेट यूनिसेफ़ के बीएमसी शंकर सुमन के नेतृत्व में टीकाकरण सत्रों का जायजा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 262, 312, 249, 314, 100, 101 रामभद्रपुर एवं छकनटोली गाँव मे चल रहे टीकाकरण सत्रों का लिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि टीकाकरण सत्र पर टीवी, पोलियो, पीलिया, गलघोंटू, टेटनस, काली खांसी, हिब, निमोनिया, डायरिया, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीका जा रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live