अपराध के खबरें

विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता ने सौंदर्यीकरण कार्य का किया उद्धघाटन


राजीव रंजन कुमार

छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । छपरा शहर के दरोगा राय चौक के समीप भरत मिलाप चौक के सौंदर्यीकरण का उद्धघाटन स्थानीय विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने किया। इस दौरान विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने बताया की इस चौक पर गोलंबर हुआ करता था जो पूरा ध्वस्त हो चूका था एक तरफ की सड़क आवागमन के लिए बंद हो गई थी। वहीं फैली हुई गन्दगी और जलजमाव से आवारा पशुओ का यहाँ मेला आतंक लगा रहता था और आलम ये था की शहर की इस मुख्य सड़क से गुजरना भी लोगों के लिए काफ़ी कठिन था। जहां हर कोई अपने नाक पर रुमाल रखकर यहा से गुजरता था। वहीं आए दिन लोग सोशल मिडिया नेटवर्क पर यहाँ की हालत देख के कोसता और लिखते थे।लेकिन अब ये समस्या यहाँ से दूर हो गई जहां काफ़ी लम्बी कागजी करवाई के बाद NH और जेल प्रशासन से करने के बाद इस कार्य का होना सुनिश्चित किया गया है।इस दौरान विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा की यहाँ की सुंदरता बनाये रखना बहुत हद तक आम लोगों के हाथ में आपके हाथों में। है।इसलिए यह भी बेहद जरुरी है की हम सभी इसपर ध्यान दे। वहीं आगे उन्होंने बताया कि एक विधायक जो काम करता है उसी से लोगों की आशा भी बँधी रहती है।इसलिए मेरा यह भरपूर प्रयास है की इस क्षेत्र की हर जरुरत को मै पूरा कर सकू जहां कई ऐसा काम बाकी था जो इसशहर के लिए बेहद जरुरी था जो मैंने करवाया भी औऱ आगे भी ऐसे ही करवाता रहूँगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,राजेश फैशन,प्रो अरुण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद,अशोक सिंह,वीरेंदर साह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live