अपराध के खबरें

सीवान में उड़ रही लॉक डाउन कानून की धज्जियांहम तो नही सुधरेगें

राजीव रंजन कुमार

सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । देश में कोरोना वायरस की महामारी और स्थिति भयावह है लेकिन कुछ लोग इस आदेश का पालन नही करने की आदत सी हो गई है। ये हम नहीं यह सिवान शहर की तस्वीरें अपने आप खुद बयां कर रही है।आपकों बता दें कि सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा इतनी जागरूकता के बाद भी हम लापरवाही बरतते है और हम कानून और प्रशासन का सहयोग नही करते। अगर स्थिति जब और भी गभीर हो जाएगी तो सारा दोष सरकार के सर मढ़ दिया जाएगा। इसलिए आप लोगो से निवेदन है कि अपने सामाजिक कर्तव्यो का पालन करते हुए इस कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में सहयोग और बहुमूल्य करे और सरकार द्वारा जारी किए गए सख्त कानून और आदेश का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाए और कही भी भीड़भाड़ न लगाने दें।
*किसी भी जगह भीड़ न लगाए।
*अपने घर से बाहर जब तक जरूरी ना हो बाहर न निकलें।
*lockdown कानून में आप प्रशासन का सहयोग करे।
*अपने पड़ोसियों और आसपास के लोगों को सहयोग व जागरुक करे।
*किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाहों को फैलने से रोके।
नोट-: बिहार के सभी जिले के सिविल सर्जन पुरी तरह से तैयार है इसलिए आप भी सजग और तैयार रहे और अपने आस पास के सभी जिले में दिखे कोई बाहरी परदेशी और संदिग्ध ब्यक्ति तो आप अपने जिले के स्वास्थ विभाग को अविलंब सूचना दे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live