समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । समस्तीपुर के मुसरीघरारी में राशन सहयोग समिति द्वारा खाद्य और पानी वितरण किया गया।
ये वितरण राशन सहयोग समिति मुसरीघरारी के तरफ से किया गया।बाहर से आए हुए यात्रियों को भूखे पयासे देख कर ग्रमीणों को रहा नहीं गया।तब सारे ग्रामीणों ने इस समिति का निर्माण किया और पानी, खाने का सामान और भी उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया।ये काफी सराहनीय कदम है। इस समिति के मो० नसीम अब्दुल्ला, राजू कुमार यादव, मजहर आलम, अनिल कुमार उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma