हिसुआ/नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । नवादा जिले में कोरोना वायरस का भय ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर निवासियों में इस कदर व्याप्त है की आज भी जनता कर्फ्यू जैसी दृश्य दिखाई दे रहा है । लोग अपने घरों में बंद है । बाजार की सड़कों पर अगर इक्का दूक्का लोग दिखाई दे भी रहे है अपने चेहरे को ढ़ाक चहलकदमी कर रहें है । समूचे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।