समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर रेल लाइन पर किसी गाड़ी से हुऐ हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की कट जाने के कारण घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत । आज शनिवार के दोपहर में 2: 45 बजे के करीब एक आदमी की जलाल पीर मजार के पास ट्रेन से कट कर मौत हो गई । खबर मिलने तक मृतक की अभी पहचान की पुष्टि नहीं हो पायी है। वहीं घटना की खबर आग की तरह फैल गई । और घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गया। सूचना मिलने पर घंटों बाद रेल पुलिस पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव के अंतपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल भेज दिया । अज्ञात व्यक्ति की किसी ट्रेन से कटकर मृत्यु होने की बाते दर्ज किया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।