अपराध के खबरें

माहुरी वैश्य समाज की कूलदेवी माँ मथुरासनी की पूजा सम्पन्न


आलोक वर्मा

नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । मंगलवार क़ो माहुरी समाज की कूलदेवी माँ मथुरासिनी की पूजा नए भवन में प्रथम बार किया गया । नवादा क़े लाईन पार,मिर्जापुर में पूजा अर्चना किया गया जिसमें समाज क़े सैकड़ों महिला पुरुष शरीक हुए । गौरतलब हो कि बिहार सरकार के फैसले के तहत जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस के कारण सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शोभा यात्रा निकालने पर प्रतिबंध रहने के कारण तत्काल बैठक कर स्थगित कर दिया गया। इस बार यहां मथुरसिनी महोत्सव में बहुत हीं धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी समाज क़े लोगों द्वारा किया गया था पर जनहित और आदेश क़ो देखते हुए सादे समारोह में पूजनोत्सव किया गया। इस मौके पर मण्डल के अध्यक्ष विनोद भदानी, सचिव इं. रंजीत , कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, नवयुवक समिति अध्यक्ष दीपक अठघरा, मंजू देवी, पिंटू कुमार, हेमंत कुमार तरबे, बालगोपाल, कुंदन कुमार, दयानन्द प्रशाद, पुनीत कुमार, सोनी कुमारी, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, बिनीता कुमारी, राजू कुमार, उपसचिब राजन कुमार, सचिब सुमित कुमार, पंकज कुमार, प्रबीन अठघरा, आशीष अठघरा, आदि समाज के गण्यमान लोग उपस्थित रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्टिंग सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live