समस्तीपुर जिले के विभिन्न गाँव के पशुपालक किसान हैं परेशान
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले में दुग्ध डेयरी के बंद हो जाने के कारण गौपालक किसानों के समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है । बताया जाता है की गौपालक किसानों का हजारों लीटर दूध रोजाना बर्वाद हो रहा है । कोरोना वायरस के कहर के कारण दुग्ध डेयरी के बंद होने से गौपालकों का हजारों लीटर दूध रोजाना बर्वाद हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुग्ध डेयरी बंद होने से समस्तीपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गाँव के पशुपालक किसान परेशानी का सामना कर रहे है। बताया जाता है कि गंगा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पत्र लिखकर ग्रामीण दूध सेंटर संचालक को बताया है कि कोरोना वायरस के कारण व्यापक आर्थिक क्षति हो रही हैं। इस बड़ी संकट में पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है। जिस कारण दुग्ध व्यवसाय की स्थिति चरमरा गई है। डेयरी उद्योग के दुग्ध प्रोडक्ट के विक्रय में भारी गिरावट हो रही हैं। वहीं ग्रामीण दुग्ध क्रेता ने नोटिस जारी कर बताया है कि तीस मार्च तक दुग्ध का खरीदारी बंद रहेगा। लाॅक डाउन ने दूध का व्यवसाय करने वाले लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी परेशानी में डाल दिया है। मिठाई समेत दूध से बनने वाले सामानों की दुकान पुर्णत: बंद हो जाने से दूध का व्यापार करने वाले लोगों के साथ खटाल में बंद पशुओं को भी परेशानी में डाल दिया है। किसानों का कहना हैं कि भूसा बीस रुपया प्रति किलोग्राम खरीद कर मवेशी को खिलाना पड़ता हैं जो की अब असंभव सा दिख रहा है । हमलोगों के साथ साथ पशु को भी भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है ।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा /अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma