अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर 06 मार्च को पटना में मोटरसाइकिल जुलूस सह होली मिलन समारोह की सफलता पर विचार विमर्श किया गया
बैठक में जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने पार्टी की मजबूरी व विस्तार पर जोर देते हुए पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान चलाने व बाइक के साथ पटना चलने के लिए किया आह्वान
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला विकासशील इंसान पार्टी ( वीआईपी ) के द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित किया गया । मंगलवार के दिन बारह पत्थर समस्तीपुर स्थित युवा जिलाध्यक्ष शिवानंद बमबम के आवास पर विकासशील इंसान पार्टी ( वीआईपी ) के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की। वहीं बैठक का संचालन सोनू सिंह ने किया । उक्त बैठक में मुख्य रूप से अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर 06 मार्च को पटना में मोटरसाइकिल जुलूस सह होली मिलन समारोह की सफलता पर विचार विर्मश किया गया । वहीं कार्यकर्त्ताओं की राय पर रैली में जिले से चार हजार बाईक सवार कार्यकर्त्ताओं को ले जाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने पार्टी की मजबूरी व विस्तार पर जोर देते हुए पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान चलाने व बाइक के साथ पटना चलने के लिए आह्वान किया। मौके पर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विपत बहनी, रजनीकांत सिंह, महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सहनी, युवा जिलाध्यक्ष शिवानंद 'बमबम', अजय सहनी, विजय कुमार चौधरी, मीनू कुमारी, प्रदीप जी, विक्रम चौधरी, सुनील जी सहित सैकड़ो लोगों के साथ ही दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।