समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । विकासशील इंसान पार्टी ( Vip )के विधानसभा अध्यक्ष सह - पैक्स अध्यक्ष बसंतपुर रमणी वारिसननगर के शंकर चौधरी ने प्रेस ब्यान जारी करते हुऐ कहा की निर्भया के दोषीयो को आज सुबह फाँसी की सजा हुई है।देश की न्याय पालिका पर इस फैसले से देश वासीयों का भरोसा बढ़ेगा।ऐसे अपराधीयों को जल्द सजा मिलें इसके प्रावधान भी करने होंगे ताकि भारत की बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और निर्भिज्ञ होकर अपना जीवन जीयें।आज निर्भया की जीत हुई है। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित साहनी ने दूरभाष पर मिथिला हिन्दी न्यूज को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।