अपराध के खबरें

केन्द्र व बिहार सरकार की तरफ से जितनी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, किसी नंबर पर फोन नहीं लगता जिसके कारण अन्य राज्यों में फँसे लोग हो रहे है परेशान


हिंदुस्तान के कई शहरों में बिहार यूपी बंगाल एवं झारखंड के लोग फंसे है जो कि गरीब मजदूर हैं उन्हें सरकार एवं ट्रस्ट के द्वारा कहाँ तक मदद मिल पाता है या नहीं


पुलिस पब्लिक सेल, नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, पटना, बिहार ने बिहार के जो अन्य स्टेट में फँसे लोगों कि की मदद

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 )। पुलिस पब्लिक सेल, नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के पटना जिलाध्यक्ष उजैन्त कुमार के साथ ही बिहार के एण्टी करप्शन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो प्रमंडलीय प्रमुख राजेश कुमार वर्मा ने बताया की केन्द्र व बिहार सरकार की तरफ से जितनी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है । किसी नंबर पर फोन नहीं लगता साथ ही फँसे लोग परेशान है । जो कि ह्यूमन राइट ट्रस्ट के तरफ से तमिलनाडु में फँसे लोग को अपने ट्रस्ट के द्वारा करीब 50 व्यक्ति जो कि 2-3 दिन से भूखे प्यासे भटक रहे थे । उन्हें हर तरफ से रहने सहने एवं खाने-पीने का बंदोबस्त करवाया । उजैन्त कुमार का कहना है की कोई भी ट्रस्ट इस समय पर काम नहीं करने पर सरकार को चाहिए कि ऐसे ट्रस्ट वाले का लाइसेंस रद्द कर देनी चाहिए । अब देखना यह है कि हिंदुस्तान के कई शहरों में बिहार यूपी बंगाल एवं झारखंड के लोग जो कि वह गरीब मजदूर हैं उन्हें सरकार एवं ट्रस्ट के द्वारा कहाँ तक मदद मिल पाता है, या नहीं ऐ सोचनीय विषय बन गया है ।
उजैन्त कुमार के साथ ही राजेश कुमार वर्मा ने देशवासियों से अपील किया है 
पुलिस पब्लिक सेल, नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट, पटना के एण्टी करप्शन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के तरफ से निवेदन है की लॉक डॉन में लोग जहाँ है वहीं रहें और जब तक लॉक डाउन को तोड़ा नहीं जाता तब तक लोग जहाँ हैं वहीं रहें, घर में रहें - सुरक्षित रहे । सोशल एक्टिविस्ट के तहत एक मीटर की दूरी बना कर रहें । इस अपील का पालन तब तक करें जब तक कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन किया गया है । तब तक इन निर्देशों का पालन करते रहें । जय हिन्द - जय भारत, जय जवान - जय किसान । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live